Saturday, October 25, 2008

An Essay on Man.

Read in a books' (Power Plant Technology by Elwakil) prolusion:

He, who through vast immensity can pierce,
See worlds on worlds compose one universe,
Observe how system into system runs,
What other planets circle other suns,
What varied being peoples every star
May tell why Heaven has made us as we are.
------------------------------------------------------------------------
Who sees with equal eye, as God of all,
A hero perish, or a sparrow fall,
Atoms or systems into ruin hurled,
And now a bubble burst, and now a world.

ALEXANDER POPE
(1688-1744)

Really subtle, Isn't it!

Saturday, April 5, 2008

कुछ इश्क किया कुछ काम किया

Came across one beautiful poem by Faiz Ahmed Faiz

वो लोग बहुत ख़ुशक़िस्मत थे
जो इश्क़ को काम समझते थे
या काम से आशिक़ी करते थे
हम जीते जी मसरूफ़ रहे
कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया

काम इश्क़ के आड़े आता रहा
और इश्क़ से काम उलझता रहा
फिर आख़िर तंग आकर हम ने
दोनों को अधूरा छोड़ दिया


- फैज़ अहमद फैज़

Thursday, April 3, 2008

एक बस तू ही नहीं

एक बस तू ही नहीं मुझसे खफा हो बैठा
मैंने जो *संग तराशा वो खुदा हो बैठा

उठ के मंजिल ही अगर आए तो शायद कुछ हो
शौक़-ए-मंजिल तो मेरा *आबलापा हो बैठा

*मसलेहत छीन गई *कुव्वत-ए-गुफ्तार मगर
कुछ न कहना ही मेरा मेरी *सदा हो बैठा

शुक्रिया ए मेरे कातिल ए मसीहा मेरे
ज़हर जो तूने दिया था वो दवा हो बैठा

-फरहत शहजाद

संग=Stone
आबलापा= Exhausted/Fatigued
मसलेहत = Prudent Measure
कुव्वत--गुफ्तार= Quvvat means strength and Guftaar means conversation. Hence the meaning.
सदा= Voice

Here the word "Khuda" in the first stanza refers to one of the qualities of God. God is considered to be shapeless in Islam.




Monday, March 3, 2008

आपको भूल जाएं हम...

आपको भूल जाएं हम इतने तो बेवफा नहीं
आपसे क्या गिला करें आपसे कुछ गिला नहीं

शीशा-ऐ-दिल को तोड़ना उनका तो एक खेल है
हमसे ही भूल हो गई उनकी कोई खता नहीं

काश वो अपने ग़म मुझे दे दें तो कुछ सुकूं मिले
वो कितना बदनसीब है ग़म भी जिसे मिला नहीं

जुर्म है गर वफ़ा तो क्या क्यों मैं वफ़ा को छोड़ दूँ
कहतें है इस गुनाह होती कोई सज़ा नहीं

Sung by Chitra Singh. Sorry couldn't find the writer.